Friday, 31 October 2014

ATM withdrawal rules

एटीएम कार्ड के इस्तेमाल के संबंध में रिज़र्व बैंक के नए दिशा-निर्देश आज से लागू हो रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अब एक महीने में पांच बार से अधिक बार एटीएम कार्ड के इस्तेमाल पर हर बार 20 रूपये का शुल्क लिया जाएगा. आप चाहे रुपये निकालें या अपने बैलेंस की जांच करें, एटीएम कार्ड एक महीने में पांच बार से अधिक इस्तेमाल करने पर हर बार 20 रुपये अतिरिक्त लगेंगे.  ये नियम फ़िलहाल दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बैंगलुरु शहरों में लागू हो रहा है. रिज़र्व बैंक का नया नियम छह मेट्रो शहरों के अलावा अन्य शहरों और क़स्बों पर लागू नहीं होगा. यानी बाक़ी जगहों पर एटीएम इस्तेमाल की व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी.

No comments:

Post a Comment