Friday, 21 April 2017

The meaning of azaan

🕊️🕊️आईये हम *आज़ान का अर्थ*      जाने🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️

*“अल्लाहु अकबर”:-
“अल्लाह सबसे बड़ा (बेमिसाल) है” 

“अशहदु अल ला इलाहा इल्लल्लाह” का अर्थ  
“मैं गवाही देता हूँ; कोई उपास्य/ईबादत के लायक नहीं सिवाय अल्लाह के” 

“अशहदु अन्ना मुहमदुर रसूल्लुल्लाह” का अर्थ
“मैं गवाही देता हूँ; मुहम्मद (saw) अल्लाह के रसूल/पैगम्बर (दूत) हैं“

“हैया ‘अलल-सलाह” का अर्थ
“आओ नमाज़/इबादत की तरफ़“अल्लाह की

“हैया ‘अलल फ़लाह”का अर्थ
“आओ सफ़लता की ओर“ 
(वहि वापस(म्रत्यु) लौटना है)

“ला इलाहा इल्लल्लाह” का अर्थ
“नहीं है कोई इबादत /उपास्य के लायक सिवाय अल्लाह के“ 

उम्मीद करता हूँ आप सबको इसके मायने मालूम चल गए होंगे और अज़ान का सन्देश सारे मनुष्य के लिए है

*ताके मरने के बाद मनुष्य अल्लाह से शिकायत ना करे के हमको किसी ने नहीं बुलाया तेरी इबादत के लिए*
जिस का तात्पर्य यह है कि जिस मालिक ने हमको पैदा किया वहीं हमको इबादत करने का तरीका भी सीकवाऐग पैगम्बरौ के ज़रिए/मद्धम से,। धरती आकाश सब अल्लाह का है ऊसीकी हुकूमत चलती है

*अल्लाह को हमारी ज़रुरत नहीं
हमै अपने मालिक की ज़रूरत है*
🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️
आईये हम अज़ान को विज्ञान की कसौटी पर परखें
आज़ान पुरि दुनिया में एक भी छण /मिनट /वकत नहीं रुकती क्युकी हर जगह एक समय नहीं होता, और दिन मै 5/पंच बार अज़ान होति है और एक ही भाषा मे होती है
वैज्ञानिकों का यह मानना हे की,पुरे विषव मे आज़ान होने से एक प्रकार की धुनि/sound Tornado ऊतपन होता है जो अल्लाह की परिक्रमा करता है जिस की वजह से यह धरती बची है
*और यही बात अल्लाह ने कुरान मे कही है
जबतक इस धरती पर एक भी मानुष मेरा नाम लेने वाला जीवित है धरती बचि रहेगी*

Sunday, 12 March 2017

होली का त्यौहार

*होली*
खुशियों का त्यौहार है होली !
रंगों की  ----बौछार है होली !!

हिरणाकश्यप  की  सभा में
प्रहलाद का सत्कार है होली !!

असत् सारा  काम  भाव  है
ब्रम्हचर्य का ---सार है होली !!

वृंदावन  से  बरसाना  तक
श्रीकृष्ण  का खुमार है होली !!

नफरतों  के  रंग  ना  डालो
प्रेम की  ----दरकार है होली !!

परिवार  गर  इकट्ठा  हो  तो
एक दूजे  का प्यार है होली !!

कोई प्रेम से गले  मिल  रहे
किसी की तकरार है --होली !!

गेहूं चने की फसल खड़ी है
खेतों की बहार है -----होली !!

प्रेम रंग में रंगा ---- "परिंदा"
उसका तो संसार है-- होली !!

Holi aayi re

😊बावरी होली😊

अंग अंग में भरी उमंग
मन में उठी अजब तरंग
चढ़ा प्यार का ऐसा रंग
मानो देह हुई पतंग

अब के आई अनोखी होली
मन आंगन रची रंगोली
बदले बदले सारे ढंग
मानो देह हुई पतंग

तुम बिन तो घबराऊँ मैं
आ मिलो शरमाऊं मैं
जैसे चढ़ी हो मोहे भंग
मानो देह हुई पतंग

यही है रस्म यही रीत
दोनों की है इस में जीत
यहाँ छिड़ी है प्यार की जंग
मानो देह हुई पतंग

जी भर फाग गाऊँ मैं
संग नाचती जाऊँ मैं
बाजे मंजीरे बाजे चंग
मानो देह हुई पतंग

मौसम बदले कितने रंग
अच्छा लागे पिया का संग
मन हुआ यों मलंग
मानो देह हुई पतंग

रंगों के इस त्यौहार पर हमारी ओर से सतरंगी शुभकामनाएं 🙏

Monday, 6 March 2017

Tanhai

ये आलम शौक़ का देखा न जाए
वो बुत है या ख़ुदा देखा न जाए
ये किन नज़रों से तूने आज देखा
कि तेरा देखना देखा न जाए
हमेशा के लिए मुझसे बिछड़ जा
ये मंज़र बारहा देखा न जाए
ग़लत है जो सुना, पर आज़मा कर
तुझे ए बेवफ़ा देखा न जाए
ये महरूमी नहीं पास-ए-वफ़ा है
कोई तेरे सिवा देखा न जाए
यही तो आशना बनते हैं आख़िर
कोई ना-आशना देखा न जाए
ये मेरे साथ कैसी रौशनी है
कि मुझसे रास्ता देखा न जाए
अपने सिवा है कौन तेरा
तुझे तुझसे जुदा देखा न जाए"
(((((((मैं और मेरी तन्हाई)))))))

Sunday, 19 February 2017

Empires of india

🇮🇳दिल्ली  सल्तनत की एक कहानी🇮🇳
दिल्ही सल्तनत तोमारवंश से नरेन्द्र मोदी तक
👉तोमरवंश
1=736 अनंगपाल तोमार और उनके वंश
2=1049 अनंगपाल दूसरा
3=1097 सूरजपाल तोमर 1135 में तोमर वंश समाप्त्

👉चौहाण वंश
1=1153 विग्रहराज पाँचवे
2=1170 सोमेश्वर चौहाण
3=1177 पृथ्वीराज चौहाण
1193 चौहान वंश समाप्त्

👉गुलाम वंश
1=1193 महमद घोरी
2=1206 कुतबूदीन ऐबक
3=1210 आरम शाह
4=1211 इल्तुतमिश
5=1236 रुकनुदिन फिरोज शाह
6=1236 रज़िया सुल्तान
7=1240 मुइज़ुदिन बहेराम
8=1242 अल्लाउदीन मसूद शाह
9=1246 नसरुदीन महमद शाह
10=1266 धियासुदीन बल्बन
11=1286 कै खुशरो
12=1287 मुइज़ुदिन कैकुबाद
13=1290 कयुमार्श
1290 गुलाम वंश समाप्त्

👉खीलजी वंश
1=1290 जलालुदीन फ़िरोज़ शाह
2=1296 रुक्नुदिन इब्राहिम शाह
3=अल्लाउदीन फिरोज़ महमद शाह
4=1316 सहिबुदिन उमर शाह
5=1316 कुटबुदिन मुबारक शाह
6=1320 नासिरुदीन खुशरू शाह
7=1320 खिलजी वंश स्माप्त

👉तघलख वंश
1=1320 घीयसुदिन तघलख पहले
2=1325 महमद तघलख दूसरा
3=1351 फ़िरोज़ शाह
4=1388 धीयासुदिन तघलख  दूसरा
5=1389 अबु बकर शाह
6=1389 महमद तघलख तीसरा
7=1394 सिकंदर शाह पहला
8=1394 नासिरुदीन शाह दुसरा
9=1395 नसरत शाह
10=1399 नासिरुदीन महमद शाह दूसरा दुबारा सता पर
11=1413 दोलतशाह
1414 तघलख वंश समाप्त

👉सईद वंश
क्रम (ई.स) शासक नोंध
1=1414 खिजर खान
2=1421 मुइज़ुदिन मुबारक शाह दूसरा
3=1434 मुहमद शाह चौथा
4=1445 अल्लाउदीन आलम शाह
1451 सईद वंश समाप्त

👉लोदी वंश
1=1451 बुहबुल खान लोदी
2=1489 सिकंदर लोदी दूसरा
3=1517 इब्राहिम लोदी
1526 लोदी वंश समाप्त

👉मोगल वंश
1=1526 ज़ाहिरुदीन बाबर
2=1530 हुमायु
1539 मोगल वंश मध्यांतर

👉सूरी वंश
1=1539 शेर शाह सूरी
2=1545 इस्लाम शाह सूरी
3=1552 महमद आदिल शाह सूरी
4=1553 इब्राहिम सूरी
5=1554 फिरहुज़् शाह सूरी
6=1554 मुबारक खान सूरी
7=1555 सिकंदर सूरी
सूरी वंश समाप्त,मोगल वंश पुनःप्रारंभ
1=1555 हुमायू दुबारा गादि पर
2=1556 जलालुदीन अकबर
3=1605 जहांगीर सलीम
4=1628 शाहजहाँ
5=1659 औरंगज़ेब
6=1707 शाह आलम पहला
7=1712 जहादर शाह
8=1713 फारूखशियर
9=1719 रईफुदु राजत
10=1719 रईफुद दौला
11=1719 नेकुशीयार
12=1719 महमद शाह
13=1748 अहमद शाह
14=1754 आलमगीर
15=1759 शाह आलम
16=1806 अकबर शाह
17=1837 बहादुर शाह जफर
1857 मोगल वंश समाप्त

👉ब्रिटिश राज (वाइसरॉय)
1=1858 लोर्ड केनिंग
2=1862 लोर्ड जेम्स ब्रूस एल्गिन
3=1864 लोर्ड जहॉन लोरेन्श
4=1869 लोर्ड रिचार्ड मेयो
5=1872 लोर्ड नोर्थबुक
6=1876 लोर्ड एडवर्ड लुटेन
7=1880 लोर्ड ज्योर्ज रिपन
8=1884 लोर्ड डफरिन
9=1888 लोर्ड हन्नी लैंसडोन
10=1894 लोर्ड विक्टर ब्रूस एल्गिन
11=1899 लोर्ड ज्योर्ज कर्झन
12=1905 लोर्ड गिल्बर्ट मिन्टो
13=1910 लोर्ड चार्ल्स हार्डिंज
14=1916 लोर्ड फ्रेडरिक सेल्मसफोर्ड
15=1921 लोर्ड रुक्स आईजेक रिडींग
16=1926 लोर्ड एडवर्ड इरविन
17=1931 लोर्ड फ्रिमेन वेलिंग्दन
18=1936 लोर्ड एलेक्जंद लिन्लिथगो
19=1943 लोर्ड आर्किबाल्ड वेवेल
20=1947 लोर्ड माउन्टबेटन
ब्रिटिस राज समाप्त

🇮🇳आजाद भारत,प्राइम मिनिस्टर🇮🇳
1=1947 जवाहरलाल नेहरू
2=1964 गुलझरीलाल नंदा
3=1964 लालबहादुर शास्त्री
4=1966 गुलझारीलाल नंदा
5=1966 इन्दिरा गांधी
6=1977 मोरारजी देसाई
7=1979 चरणसिंह
8=1980 इन्दिरा गांधी
9=1984 राजीव गांधी
10=1989 विश्वनाथ प्रतापसिंह
11=1990 चंद्रशेखर
12=1991 पी.वी.नरसिंह राव
13=अटल बिहारी वाजपेयी
14=1996 ऐच.डी.देवगौड़ा
15=1997 आई.के.गुजराल
16=1998 अटल बिहारी वाजपेयी
17=2004 डॉ.मनमोहनसिंह
18=2014 नरेन्द्र मोदी
continuee.........

Sunday, 12 February 2017

Anyone return my school day

👬👫👭👬👭👬

* O my school me, *
 * Just then call again .. *

Shirt button
Up to down,
She has her hair
Do not get yourself giggling,
PT's shoes
Chalk burnish
That black shoes
Wiping pants go ...

* 😔 O my school me, *
* Just then call again ... *

😊 😊 😊 😊 😊

That the large nails
Teeth, chew,
And coming down
Circling the field,
He Prayer Time
In class to stop,
If caught
To pretend stomach pain ...

* 😔 O my school me, *
* Just then call again ... *

😊 😊 😊 😊 😊

Those tin cans
Making football,
Tap to beat
To take her home,
Before sitting partner
Dislocate bench,
And its fall on
Kilkilana loud ...

* 😔 O my school me, *
* Just then call again ... *

😊 😊 😊 😊 😊

Angry each other
The ink on the shirt dabble,
He pen leaking
Wiping the hair go,
Pe twine bomb in the bathroom
By incense to hide,
And then burst
How to become innocent ...

* 😔 O my school I '*
* Just then call again ... *

😊 😊 😊 😊 😊

Those Games Period
Sir for wooing,
Unit Test to avoid
Entreat him,
Jadho out in the sun
Class inset,
And their household's
What to listen ...

* 😔 O my school me,
Just then call again ... *

😊 😊 😊 😊 😊

It's a plum plum
Secretly steal,
Red-Yellow Puran eat
Show each other tongue,
My sour sweet tamarind
Fiercely sputter,
Feeding ice cream buddy
Let's go begging ...

* 😔 O my school me, *
* Just then call again ... *

😊 😊 😊 😊 😊

Before lunch they
Tiffin to eat,
The scent of pickles
Diffuse in the Class,
They drink water
Horse off fiercely,

😔 O my school me,
Just call again if ...

😊 😊 😊 😊 😊

Exam before they
Guruji, circling
Frequent bus Important
Only to ask,
It's his whole book
Inset mark,
And our plethora Course
Seeing Sir swim ...

* 😔 O my school me, *
* Just then call again ... *

😊 😊 😊 😊 😊

👫👬👭👫👬👭

That's me, my school,
Reach here,
Lost in my own
Forget him,
In the market
Familiar bump,
He's young master
Aging face come forward ...
You all your school
Once must go!