Friday, 21 April 2017

The meaning of azaan

🕊️🕊️आईये हम *आज़ान का अर्थ*      जाने🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️

*“अल्लाहु अकबर”:-
“अल्लाह सबसे बड़ा (बेमिसाल) है” 

“अशहदु अल ला इलाहा इल्लल्लाह” का अर्थ  
“मैं गवाही देता हूँ; कोई उपास्य/ईबादत के लायक नहीं सिवाय अल्लाह के” 

“अशहदु अन्ना मुहमदुर रसूल्लुल्लाह” का अर्थ
“मैं गवाही देता हूँ; मुहम्मद (saw) अल्लाह के रसूल/पैगम्बर (दूत) हैं“

“हैया ‘अलल-सलाह” का अर्थ
“आओ नमाज़/इबादत की तरफ़“अल्लाह की

“हैया ‘अलल फ़लाह”का अर्थ
“आओ सफ़लता की ओर“ 
(वहि वापस(म्रत्यु) लौटना है)

“ला इलाहा इल्लल्लाह” का अर्थ
“नहीं है कोई इबादत /उपास्य के लायक सिवाय अल्लाह के“ 

उम्मीद करता हूँ आप सबको इसके मायने मालूम चल गए होंगे और अज़ान का सन्देश सारे मनुष्य के लिए है

*ताके मरने के बाद मनुष्य अल्लाह से शिकायत ना करे के हमको किसी ने नहीं बुलाया तेरी इबादत के लिए*
जिस का तात्पर्य यह है कि जिस मालिक ने हमको पैदा किया वहीं हमको इबादत करने का तरीका भी सीकवाऐग पैगम्बरौ के ज़रिए/मद्धम से,। धरती आकाश सब अल्लाह का है ऊसीकी हुकूमत चलती है

*अल्लाह को हमारी ज़रुरत नहीं
हमै अपने मालिक की ज़रूरत है*
🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️
आईये हम अज़ान को विज्ञान की कसौटी पर परखें
आज़ान पुरि दुनिया में एक भी छण /मिनट /वकत नहीं रुकती क्युकी हर जगह एक समय नहीं होता, और दिन मै 5/पंच बार अज़ान होति है और एक ही भाषा मे होती है
वैज्ञानिकों का यह मानना हे की,पुरे विषव मे आज़ान होने से एक प्रकार की धुनि/sound Tornado ऊतपन होता है जो अल्लाह की परिक्रमा करता है जिस की वजह से यह धरती बची है
*और यही बात अल्लाह ने कुरान मे कही है
जबतक इस धरती पर एक भी मानुष मेरा नाम लेने वाला जीवित है धरती बचि रहेगी*